देहरादून, नवम्बर 19 -- शहर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती पर शहीद स्थल झूलाघर स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसियों ने देश के विकास में किए गये उनके योगदान को याद किया। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि देने के बाद शहर कांग्रेस कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला व कहा कि उन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया। कई ऐसी योजनाएं बनायी जिससे देश के हर वर्ग का हित हुआ। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया व पूरे विश्व में भारत की छवि व राजनैतिक कूट नीति का डंका बजवाया l उन्हें आयरन लेडी का नाम दिया गया। इंदिरा गांधी ने जहां देश की आजादी में अपना योगदान दिया वहीं प्रधानमंत्री रहते अनेक कार...