सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मासूम उदित बाबा व चाचा के साथ जन्मदिन का सामान खरीदने आया था लेकिन मौत ने उसे और उसके चाचा की जिंदगी छीन ली। छह दिसंबर को उदित का दूसरा जन्मदिन था लेकिन इससे पहले उसने दुनिया को अलविदा कह कर पूरे परिवार को बिलखने पर मजबूर कर दिया। हालत यह है कि उसकी मां और बहन ही नहीं पूरा परिवार इतने गहरे सदमे में हैं कि आंखों से आंसुओं की धार थमने का नाम नहीं ले रही है। उदित सिंह पुत्र विपलव श्रीनेत छह दिसंबर को अपने जीवन का दूसरा साल पूरा करने जा रहा था। वह बुधवार को अपने बाबा अखिलेश सिंह व चाचा सौरव श्रीनेत उर्फ राणा के साथ कार से सिद्धार्थनगर जन्मदिन के लिए कपड़े व सामानों की खरीदारी करने आया था। बाजार करने के बाद गांव वापस जाते समय चिल्हिया थाना क्षेत्र के महादेवा और बरगदवा गांव के बीच खड़े ट्रेलर में पीछे...