सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गोल्हौरा के सहायक अध्यापक के खिलाफ छात्रा की जन्म तिथि फर्जी तरीके से बदलने के आरोप में एबीएसए बांसी की तहरीर पर गोल्हौरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एक छात्रा की जन्म तिथि पुरानी प्रवेश पंजिका में चार मई 2003 दर्ज थी जिसे सहायक अध्यापक ने कूटरचित तरीके से नई पंजिका बना कर उसमें चार मार्च 2005 दर्ज कर दिया। मामला न्यायालय में पहुंचा तो बेसिक शिक्षा विभाग से पत्रावली की मांग कर जज ने अवलोकन कर पाया कि कूट रचित तरीके जन्म तिथि में सहायक अध्यापक गिरीश चन्द्र गुप्ता ने परिवर्तन किया है। न्यायालय के आदेश पर एबीएसए बांसी की तहरीर पर सहायक अध्यापक के खिलाफ गोल्हौरा थाना की पुलिस ने धारा 337 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...