मुजफ्फर नगर, मार्च 19 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित श्री शुकदेव आश्रम में भाग्यशाली वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति गाजियाबाद के तत्वावधान में तीर्थ दर्शन को पधारे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है, जो जन्म जन्मान्तरों के पुण्यों से प्राप्त होता है। अमूल्य जीवन को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए, समय की कीमत समझे। जो व्यक्ति समय की आराधना करता है, वो आलस्य और जड़ता से दूर हो जाता है। जीवन के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग प्रभु भक्ति और परमार्थ में करना चाहिये, क्योंकि मनुष्य जीवन दुर्लभ है। इससे पहले श्रद्धालुओं ने शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव महाराज की समाधि व कारगिल बलिदानी स्मारक में बलिदानियों को नमन किया । बाद में हनुमद्धाम, गणेश धाम, दुर्गाधाम, शिव धाम, श्री गंगा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रस...