जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान छह माह पूर्ण कर चुके शिशुओं को अन्नप्रासन कराया गया और माता को पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। सेविकाओं और प्रवेक्षिकाओं ने बच्चों की टीकाकरण और संतुलित आहार पर विशेष चर्चा की। पोषण ट्रैकर से बच्चों की स्थिति की समीक्षा भी की गयी। मौके पर उपस्थित सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने अन्नप्राशन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिशुओं के पहले हजार दिन काफी महत्वपूर्ण होते है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। छह माह बाद उन्हें उपरी आहार शुरू करने की सही जानकारी देना और कुपोषण को कम करना भी इसका लक्ष्य है। इस दौरान माता को पोषण, स...