पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में 15 नवंबर से नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में पलामू स्वास्थ्य विभाग ने नवजात शिशु सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डीआरसीएचओ डॉ अवधेश सिंह, डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, डीडीएम राजीव कुमार, एसएनसीयू प्रभारी डॉ गौरव विशाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी और सरकारी अस्पतालों में तैनात एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि माताओं और गर्भवती महिलाओं को नवजात की सुरक्षा, पोषण और देखभाल के प्रति जागरूक करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। जन्म के बाद छह माह तक केवल स्तनपान कराना बेहद जरूरी है। मां का दूध नवजात के लिए सबसे पौष्टिक होता है। जिले में...