जहानाबाद, अप्रैल 12 -- शिशुओं की देखभाल के लिए माताओं को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी दें जानकारी बैठक में पोषण पखवाड़ा की गतिविधियों पर हुई चर्चा जहानाबाद, निज संवाददाता। प्रखंड पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय अभिसरण कार्य योजना समन्वय समिति की बैठक अनुमंडलीय पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पोषण पखवाड़ा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य में सुधार करना है। इस पोषण पखवाड़ा का थीम जन्म के प्रथम हजार दिन है, जो शिशु के विकास और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान माताओं को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है ता...