चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। जन्म के दो घंटे के बाद ही बच्चे को स्तनपान कराना चाहिए। उक्त बातें रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुब्रत कुमार मिश्रा ने कही। वे बुधवार को रेलवे अस्पताल में एक से आठ अगस्त तक आयोजित स्तनपान दिवस अस्पताल के ऑडिटोरियम हॉल में एक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मौके पर उन्होंने स्लाइड प्रोजेक्टर के माध्यम से विश्व स्तनपान दिवस की महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे का जन्म ग्रहण करने के पश्चात एक घंटे के बाद से ही उसे स्तनपान कराना चाहिए। संभव हो तो बच्चे को 2 साल तक मां का ही दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने स्तनपान से बच्चों और मां को होने वाले 10 फायदे के बारे में जानकारी दी। स्तनपान से बच्चों को बीमारी का खतरा नहीं रहता है। स्तनपान से बच्चों को 6 माह में मिलने वाला सभी ...