चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में 1 अगस्त से 8 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है। सप्ताहभर के इस कार्यक्रम के दौरान चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के ऑडिटोरियम हाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्लाइड प्रोजेक्टर के माध्यम से विश्व स्तनपान दिवस की महता के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे का जन्म ग्रहण करने के पश्चात एक घंटे के बाद से ही उसे स्तनपान कराना चाहिए। संभव हो तो बच्चे को 2 साल तक मां का ही दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने स्तनपान से बच्चों और मां को होने वाले 10 फायदे के बारे में जानकारी दी। स्तनपान से बच्चों को बीमारी का खतरा नहीं रहता है। स्तनपान से बच्चों को 6 मा...