बुलंदशहर, अगस्त 7 -- जन्म के तुरंत बाद शिशु को स्तनपान कराना बहुत ज़रूरी है। इसे गोल्डन ऑवर भी कहा जाता है, और इस दौरान स्तनपान कराने से मां और बच्चे दोनों को कई फायदे होते हैं। मां का पहले दूध में एंटीबॉडी बहुत अधिक होते हैं। जो शिशु को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। इसी उद्देश्य से जिला महिला अस्पताल में एक से सात अगस्त तक स्तनपान सप्ताह के तहत माताओं को जागरूक किया जा रहा है। सीएमएस डा. अजय पटेल ने बताया कि बुधवार को विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सिंग में श्रुति, वर्षा और मेहराज ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में डा. कमलजीत, डा. पारुल चौधरी और डा. शुभम ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें डा. पूजा ने प्रथम, डा. उमरजहां ने द्वित...