बिजनौर, मई 9 -- मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों और उनके अभिभावकों को आमंत्रित करके थैलेसीमिया रोग से संबंधित लक्षणों एवं उसके उपचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं जानकारी दी गई। अस्पताल में थैलेसीमिया रोग से संबंधित उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम ब्लड बैंक एवं बाल रोग विभाग द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या डा. उर्मिला कार्या एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज सेन उपस्थित रहे। सीएमएस डा. मनोज सेन ने पीड़ितों के अभिभावकों को विश्वास दिलाया गया कि थैलेसीमिया मरीजों के लिए भविष्य में अस्पताल में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बाल रोग विभाग से प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष ड...