सोनभद्र, फरवरी 29 -- दुद्धी। हिन्दुस्तान संवादपरिवार में पुत्र के जन्म पर खुशी छह दिन बाद ही मातम में बदल गयी। नवजात को इलाज के लिए सीएचसी पर बुधवार की रात्रि ले जाया गया। इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत पर बिलखते परिजन घर चले आए। वहीं गुरुवार को नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के रोने की शिकायत पर बुधवार को सुबह भर्ती कराया गया। इस दौरान सीएचसी में उचित उपचार नहीं मिलने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया। झारोखुर्द निवासी सुशील कुमार की पत्नी शोभा देवी को 23 फरवरी को स्थानीय सीएचसी पर प्रसव कराया गया। शोभा ने पुत्र को जन्म दिया। रविवार को जच्चा -बच्चा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। घर जाने के बाद बच्चा कुछ अंतराल पर रोने लगा तो परिजनों ने इसे सामान्य बात सोच कर उसके लालन पालन में लग गए लेकिन दो...