सिद्धार्थ, अगस्त 6 -- भनवापुर। मां का पीला गाढ़ा पहला दूध नवजात शिशुओं के लिए अमृत के समान है,जन्म के आधे घंटे के भीतर अपने नवजात शिशु को स्तनपान जरूर कराएं। ये बातें मंगलवार को क्षेत्र के धनोहरी में आयोजित संचार गतिविधि एवं माता जागरूकता बैठक में पहुंचे अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण के साथ ही स्तनपान भी बच्चों को रोग से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। इस दौरान उर्मिला यादव, अन्नू श्रीवास्तव, अमीरुल्लाह, अजय कुमार पाण्डेय, विजय बहादुर, नंदनी, माया, बुधना, गायत्री आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...