नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- आपकी जन्म कुंडली आपकी लाइफ में काफी कुछ बता देती है। अगर कुछ लोगों की कुंडली में राजयोग जन्म से लिखा होता है, इसके लिए आपको कुंडली में अगर ऐसी स्थिति दिखे तो कहा जाता है कि इस व्यक्ति का जीवन राजा जैसा होता है। ऐसे व्यक्ति राजा जैसा जीवन बिताते हैं, ज्योतिष में इसके बारे में बताया गया है। आपको बता दें कि राजयोग के ये सभी लक्षण तभी दिखते हैं जब योग में शामिल ग्रह बलवान और शुभ हों, वे दशा/अंतरदशा, कुंडली का लग्न, नवांश और चंद्र कुंडली भी इनके हिसाब से हो, राज योग का मतलब होता है, सभी योगों में बेस्ट, जब यह बनता है तो व्यक्ति की लाइफ में बहुत अच्छा समय आता है। इसके लिए ऐसी स्थिति होनी चाहिए। आइए जानें कुंडली में किस भाव में कौन सा ग्रह ऐसी स्थिति बनाता है। लग्न में चन्द्रमा और गुरु बैठे हों और दसवें भाव में शुक्र तुल...