शामली, फरवरी 13 -- श्री श्री मज्जिनेन्द्र मुनिसुव्रतनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति शामली एवं श्री 1008 पार्श्वनाथ अतिशय दिगंबर जैन मंदिर कमेटी शामली द्वारा आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में तीसरे दिन जन्म कल्याणक मनाया गया। उसकी पूजा अर्चना की गई। बुधवार को प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख राय घरिया बंद, सह प्रतिष्ठाचार्य संदीप जैन ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। सभी कार्य संपन्न कराये। मंच संचालन सुरेंद्र कुमार जैन मिंटू दिल्ली द्वारा शानदार किया गया। जिना अभिषेक एवं नित्याचण पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ जिन बालक जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया और जन्म नाटिका का आयोजन किया। जिसमें सोधर्म इंद्र आशीष जैन, रेखा जैन, कुबेर संभव जैन, आदिति जैन, यज्ञनायक राजीव जैन, दीप जैन क...