गढ़वा, जुलाई 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी वीएलओ समेत अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और जिलास्तरीय अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया पंचायत और सीएससी स्तर पर ही शुरू करने का निर्देश दिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड व पंचायत स्तर पर नागरिकों को दी जा रही डिजिटल सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना और व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सुलभ एवं जनहितकारी बनाना था। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत स्तरीय प्रज्ञा केंद्र पर दी जा रही प्रमुख सेवाओं की सूची एक रूट मैप में तैयार कर प्रदर...