उन्नाव, जुलाई 4 -- उन्नाव। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम ने जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र समय से जारी करने के निर्देश विभागीय कर्मचारियों को दिए हैं। शुक्रवार को एक महिला ने तय समय सीमा में आवेदन करने पर भी मृत्यु प्रमाणपत्र न बनने पर शिकायत दर्ज कराई। इस पर ईओ ने मातहतों की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि लोग किसी की मृत्यु या जन्म होने पर 21 दिन के अंदर आवेदन अवश्य कर दें। ताकि पालिका स्तर से प्रमाणपत्र बनवाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...