हजारीबाग, दिसम्बर 29 -- केरेडारी।प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में सोमवार को जन्म मृत्यु निबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुलिन मरांडी शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी केरेडारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इसका संचालन प्रभारी एमओ रवि राजा ने किया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा शत प्रतिशत जन्म तथा मृत्यु निबंधन के लक्ष्य को पूरा करने पर बल दिया गया । जन्म मृत्यु निबंध संबंधी सभी धाराओं को विस्तार पूर्वक समझाया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान निबंधन में आ रही कठिनाइयों पर भी बात की गई एवं उसका समाधान सुझाया गया। ताकि त्रुटिरहित निबंधन तथा आंकड़ों का संधारण किया जा सके । कार्यक्रम में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक त...