बदायूं, फरवरी 17 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति का गठन डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन आंबेडकर नगर में किया गया। अध्यक्ष हरीश दिनकर, महामंत्री नीटू सिंह कोषाध्यक्ष, नरेश पाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्रह्मानंद गौतम, सदावती बौद्ध उपाध्यक्ष, ऑडिटर महिपाल सिंह टंडन, मीडिया प्रभारी पवन गौतम को बनाया गया। नवनिर्वाचित गठित समिति को तथागत गौतम बुद्ध एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर एवं समाज को साक्षी मानकर पद एवं गोपनीयता की शपथ राधेश्याम बौद्ध ने ग्रहण करायी। चिरंजीलाल,आरपी त्यागी, राधेश्याम बिलटिया, रोशन सिंह, कृष्ण वीर सिंह, दौलत राम, साहब सिंह, रघुवीर सिंह, राजीव कुमार सिंह, रामशरण, पवन गौतम, इंजीनियर राजीव कुमार, अमित भास्कर, राजा बाबू, रवेंद्र सिंह ज्ञानी, केसर पाल सिंह, शीतल दास सागर, ओंकार सिंह, मुन्नालाल, सोहन पाल सिंह, हरि शंकर मौजूद थे।

हिं...