हापुड़, मई 16 -- मां गंगा जन्मोत्सव समिति ने मां गंगा मैया का दुग्ध अभिषेक करते हुए देश में खुशहाली विश्व शांति और मानव कल्याण की कामना की। मुक्तिधाम ब्रजघाट में शनिवार को गंगा जन्मोत्सव समिति ने मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच दुग्धाभिषेक और पूजा अर्चना की। अध्यक्ष देवेश शर्मा सोनू ने मंत्री टोनू सिंह, कोषाध्यक्ष महेश गोयल, सभासद अरुण गौड़ समेत विभिन्न अनुष्ठानों को आए श्रद्धालुओं के साथ मिलकर हर हर गंगे के जयकारों के बीच मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन और दुग्ध अभिषेक किया। इसके बाद समिति द्वारा भंडारे का आयोजन कर स्थानीय लोगों समेत हजारों गंगा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। -गंगा मैया की जलधारा को निर्मल बनाने की मुहिम में भागीदार बनते हुए किसी भी प्रकार का प्रदूषण न करने का संकल्प लिया गया पूर्व...