गिरडीह, अगस्त 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सद्गुरु मां के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को जरुरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। जन्मोत्सव की पहली कड़ी में सतगुरु मां ने इसरी रोड में अवस्थित दो अभावग्रस्त गांव केंदुआडीह एवं धावाटांड़ के सौ परिवारों में माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे-बूढ़े सहित पूरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए निःशुल्क वस्त्र वितरण किया। एक साथ अनेक-अनेक जोड़े मनपसन्द सुन्दर वस्त्रों को पाकर जरुरतमंदों के हृदय में सद्गुरु मां के प्रति कृतज्ञता और चेहरे पर जो आत्मिक सन्तोष और आनन्द छलक रहा था, वह अनिर्वचनीय था। सेवाकार्य में शामिल सद्गुरु मां सेवाधारी शिष्यों ने भी अखंड आनन्द प्राप्त किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विराट प्रेम और करुणा की प्रतिमूर्ति सद्गुरु मां का धरती पर आगमन सबको आहलाद देनेवाला है। उनका जीवन, उनकी हर सांस...