मोतिहारी, नवम्बर 2 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता । श्री श्याम जन्मोत्सव के दूसरे दिन एक नवंबर की रात्रि दस बजे से श्री श्याम सहयोग सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में हिंदी बाजार स्थित श्याम मंदिर परिसर में जन्मोत्सव व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बरसाना से आयी मनीषा ठाकुर तथा कोलकाता से आयी शुभम शर्मा, पिंकी-मिनाक्षी शर्मा की टीम ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया था । सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है किस्मत वालों से मिलने श्याम आता है,दुख में, सुख में, सदा श्याम को याद करो, वो हैं पालनहार जगत के सदा उनसे फरियाद करो, दुनिया का होकर देख लिया अब तेरा होना बाकी है.आदि संगीतमय भजनों से उपस्थित सभी श्याम भक्त भावुक हो उठे थे। श्याम प्रभु का हुआ था अलौकिक शृंगार: महोत्सव को लेकर श्याम प्रभु क...