बिजनौर, मई 1 -- राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ बिजनौर द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मोहल्ला सोतियान मंदिर माई जी का मठ बिजनौर में मनाया गया। कार्यक्रम में मंगलवार दोपहर तीन बजे से भव्य सुंदरकांड का पाठ एवं भगवान परशुराम की महिमा का वर्णन किया गया एवं भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान संगठन के जिला कोषाध्यक्ष पंडित अंकुर शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी हिमानी शर्मा रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के मुख्य संरक्षक पंडित श्याम स्वरूप शर्मा एडवोकेट, जिला अध्यक्ष पंडित विभोर कौशिक एडवोकेट, नगर अध्यक्ष बिजनौर पंडित तुषार शर्मा एडवोकेट का विशेष योगदान रहा। संगठन के जिला सचिव पंडित अमित शर्मा, जिला सचिव पंडित निशांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंडित हार्दिक मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष पंडित तरुण भारद्वाज, नगर उपाध्यक्ष पंडित रविकांत कौशिक, र...