आगरा, जुलाई 31 -- रामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के दिन सोरों में स्थित तुलसी शोध संस्थान बंद रहने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। ब्राह्मण कल्याण सभा के पदाधिकारी व सदस्य गुरुवार की सुबह फूल माला लेकर शोध संस्थान पर पहुंच गए। उन्होंने शोध संस्थान के बंद दरवाजे पर माल्यार्पण करके विरोध व्यक्त किया। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि तुलसी शोध संस्थान बनने के पांच वर्ष बाद भी उसे विधिवत रूप से शुरू नहीं किया गया है। गोस्वामी तुलसीदास से संबंधित साहित्य व पुस्तकें भी शोध संस्थान में नहीं हैं। यह बहुत ही निराशजनक है। विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से सौरभ पाठक, अभय पचौरी, सौरभ चतुर्वेदी, हरिओम पचौरी, गोविंद पचौरी, नरेंद्र दीक्षित, पवन दुबे, सौरव उपाध्याय, सिद्धांत गुप्ता, अंशुल रामलोटा, कुणाल चतुर्वेदी, अतुल निर्भय, अनुज ति...