कुशीनगर, अक्टूबर 10 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र अंतर्गत जोकवा बाजार के दक्षिण शिवमंदिर रोड स्थित ब्रह्मस्थान पर गुरुवार को जय गुरुदेव संस्थान की तरफ से आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संस्थान के फाजिलनगर ब्लॉक अध्यक्ष राजू जायसवाल ने बताया कि गुरुदेव के आदेशानुसार कुशीनगर के प्रत्येक ब्लॉक में मथुरा से पधारे उपदेशक द्वारा आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन होगा। सत्संग में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक अंगद पाल ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण के लिए शाकाहार अपनाने, नशा त्यागने, चरित्र उत्थान के साथ लोगों को भगवान की भक्ति में लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इससे करोड़ों लोग अपने जीवन में बदलाव लाकर भगवान की भक्ति में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने जन्म-जन्मान्तर के पुण्य उदय होने पर बड़ी कृपा करके हम सबक...