मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। सदर नया बाजार सिद्ध बली हनुमान मंदिर में हो रही श्रीमद् महापुराण कथा में सोमवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। भगवन कृष्ण का जन्म होती ही पंडाल में बधाई के गीत गूंजने लगे। कथावाचक आचार्य डा. रामप्रकाश शास्त्री ने भगवान कृष्ण जन्म की कथा सुनायी। कथा का दूसरा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि पूतना कालकूट हलाहल विष लगाकर श्री कृष्ण को मारने आई। भगवान कृष्ण ने पूतना को वह दिव्य गति दी जो मां यशोदा को कालांतर में मिली। इससे यह शिक्षा मिलती है कि जीव जब ईश्वर के निकट आता है वह कितना ही बड़ा पापी और पतित क्यों ना हो, परमात्मा उसे निश्चित ही अपनी कृपा प्रदान करते हैं। कथा में श्रीवृंदावन की होली खेली गई। नरेश चन्द शर्मा, शुभलता शर्मा, उमेश शास्त्री, हिमांशु शास्त्री आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...