वाराणसी, अगस्त 1 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महमूरगंज स्थित शुभम लॉन चल रही सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन गुरुवार को उत्सव का माहौल रहा। अवसर था कथा प्रसंग में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का। व्यासपीठ से जैसे ही बालव्यास पं. श्रीकांत शर्मा ने 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की पद का गान किया, चहुंओर बधाई हो...बधाई हो... की गूंज होने लगी। टोकरी में नन्हे कृष्ण कन्हैया को लिए नंद बाबा की अत्यंत मनोहारी छवि देख श्रद्धालु निहाल हो उठे। नंदोत्सव के अवसर पर ढोल की धुन पर श्रद्धालु खूब नाचते गाते एक दूसरे को बधाई देते रहे। पीत वस्त्र में गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा के बीच मंत्रमुग्ध महिला और पुरुषों ने भगवान के प्राकट्य का उत्सव मनाया। इससे पूर्व बालव्यास ने कहा कि माता पिता की सेवा को गोविंद की सेवा समझने...