चंदौली, अक्टूबर 9 -- चंदौली। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को कन्या जन्मोत्सव मेगा इवेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने जन्मी बच्चिों के साथ केक काटा गया। साथ ही बेबी किट, सम्मान पत्र एवं अन्य उपहार वितरित किया गया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख सदर संजय सिंह बबलू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कुल 112 बच्चियों को बेबी किट, सम्मान पत्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चियों के अभिभावकों को अवगत कराया कि पात्रता के अनुरूप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत आवेदन कराते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय महिला चिकित्सालय पीडीडीयू नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नियामताबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सैयदराजा, एमसीएच विंग...