नई दिल्ली, अगस्त 15 -- 16 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा। श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह में ही हुआ था। इस महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में श्री कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया। जन्माष्टमी पर लोग पूरे विधि विधान के साथ भगवान की पूजा अर्चना करते हैं। वहीं इस दौरान घर में लड्डू गोपाल और श्री कृष्ण की मूर्ति को सजाया जाता है। कुछ लोग जन्माष्टमी के दिन घर पर मूर्ति लाना चाहते हैं। ऐसे में एक कन्फ्यूजन ये होता है कि बाजार में मिलने वाले श्री कृष्ण की सफेद और काली मूर्ति में से किसका चयन किया जाए? कई बार लोग इसे लेकर ये भी सोचने लगते हैं कि कहीं गलत रंग का चुनाव ना कर लें। अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं तो नीचे विस्तार से पढ़ें...श्री कृष्ण की काली या फिर सफेद मूर्ति? हिंदू...