नई दिल्ली, अगस्त 13 -- कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल ये पावन पर्व भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाते हैं। इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। दरअसल इस बार अष्टमी तिथि की शुरुआत इस साल 15 अगस्त को रात 11 बजकर 49 मिनट से होगी और इसके ठीक अगले दिन कृष्ण जन्मोत्वस मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन लोग विधि विधान से पूजा करने से साथ-साथ श्री कृष्ण की लीलाएं भी खूब सुनते हैं। उनसे जुड़ी कई ऐसी कहानियां हैं जिन्हें सुनकर भगवान दिव्य शक्ति का एहसास होता है। इन्हीं में से एक है पूतना वध की कहानी। नीचे विस्तार से जानिए आखिर पूतना कौन थी और भगवान विष्णु से उसका क्या कनेक्शन था?श्री कृष्ण को मारने पहुंची थी पूतना दरअसल भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही मामा कंस की रातों की नींद उड़ चुकी थी। कंस को पह...