नई दिल्ली, अगस्त 15 -- जन्माष्टमी का पर्व, देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का धरतीलोक पर प्राकट्य हुआ था। कृष्ण लला के जन्मोत्सव पर सुबह से ले कर शाम तक, भक्ति भाव का माहौल बना रहता है। इसकी शुरुआत होती है शुभकामना संदेश के साथ। अगर आप भी अपनों को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव की बधाईयां भेजना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश ले कर आए हैं। ये सभी मैसेज भक्ति और आशीर्वाद से भरे हुए हैं। 1) राधा की भक्ति मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं! 2) राधा के संग खेलें फाग, कान्हा संग हर दिन राग। सुख-शांति घर में लाएं, सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं। हरे कृष्णा। 3) मुरली की मधुर तान स...