संवाददाता, अगस्त 16 -- यूपी के रामपुर में त्योहार के मौके पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। टांडा थाना क्षेत्र के दढ़ियाल कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक घर से अचानक कांच की बोतल और उसके बाद रोटी फेंक दी गई। रोटी को लेकर विवाद और गहरा गया जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उसमें मांस था। देखते ही देखते भीड़ भड़क उठी और शोभायात्रा रोककर नारेबाजी व हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। यहां जांच के दौरान सामने आया कि बोतल और रोटी फेंकने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार है और लंबे समय से उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद भी नाराज कार्यकर्ता चौकी पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ गए। देर रात तक पुलिस उनको समझाने की कोशिश में जुटी हुई थी। दढ़ियाल में ह...