कोडरमा, अगस्त 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जन्माष्टमी का पर्व विद्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राधा और कृष्ण के वेश में सजे नन्हें बच्चों ने अपनी मनमोहक अदाओं से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने जोश और उत्साह से भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे और कहा कि आज़ादी हमें यूं ही नहीं मिली, बल्कि इसके लिए हजारों-लाखों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। सीनियर वर्ग के छात्रों के बीच हिंदी और अंग्रेज़ी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हु...