अररिया, अगस्त 14 -- पटेगना। एक संवाददाता आगामी जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व मनाने को लेकर बुधवार को ताराबाड़ी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार ने की। मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य व ग्रामीण मौजूद थे। बैठक में थानेदार ने कहा कि जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व शांति व भाई चारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा किभगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस पर जन्माष्टमी और मातम का पर्व मुहर्रम के चालिस दिन पूरा होने चेहल्लुम पर्व मनाया जाता है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी ने कहा कि ताराबाड़ी थाना क्षेत्र शुरू से ही भाईचारा के लिए जाना जाता रहा है। जिसको बरकरार रखते हुए सभी पर्व ...