मधेपुरा, अगस्त 18 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखा जा रहा है। जन्माष्टमी के अवसर पर शाहपुर पंचायत के टेढ़ी मोड़ के समीप भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेला में भगवान श्रीकृष्ण और देवी - देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। शनिवार की देर रात प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। रविवार की सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए होड़ लगी रही। मंदिर के पुजारी संत रामदास ने बताया कि मंगलवार देर शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा। मेले में मिठाइयों, बच्चों के खिलौने और श्रृंगार प्रसाधनों की दर्जनों दुकानें सजी हैं। मेले में बगल आदिवासी समाज के लोगों की भी महती भागीदारी देखी जा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर झंझरी ग...