संभल, अगस्त 18 -- तहसील के गणेशपुर स्थित श्री प्राचीन मनोकामना मन्दिर पर दो दिवसीय जन्माष्टमी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु मेला देखने के लिए जुटे। मेला का शुभारंभ फीता काटकर मुख्य अतिथि डॉ. सुगन्धा सिंह ब्लाक प्रमुख वानियाखेड़ा ने किया। समारोह की अध्यक्षता अंकुर अग्रवाल नगर अध्यक्ष भाजपा ने की। कार्यक्रम में डॉ. सुगन्धा ने कहा कि मेला होने से भाईचारा, प्रेम, प्यार और सौहार्द की भावना पैदा होती। एकता, अखंडता और सहयोग की सोच विकसित होती है। एक साथ मिलजुल कर रहने की भावना पैदा होती है। संचालन जयशंकर दुबे ने किया। इस दौरान पंडित कृपा शंकर, केपी सिंह दिवाकर, विजय पाल, मोहन लाल यादव, सुरेशचन्द्र शर्मा, छोटे लाल खड़गवंशी, अमित, रामबहादुर, प्रेमपाल, रामपाल, कल्लू यादव, राजपाल, राम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...