पीलीभीत, सितम्बर 8 -- जन्माष्टमी मेले में चल रहे दंगल में इनाम को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मेले के आयोजकों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझकर मामला शांत कराया। मारपीट के दौरान कुछ देर के लिए मेले में हड़कंप मच गया। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर कुंडा में जन्माष्टमी मेले का आयोजन किया जा रहा है। जन्माष्टमी मेले में रविवार को दंगल का आयोजन किया गया था। दंगल में गांव के अलावा आसपास के क्षेत्र के पहलवानों ने भी भाग लिया था। दंगल जीतने के बाद इनाम को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते-देखते कहा सुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। मेले में मारपीट होने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर मेला कमेटी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत किया। खास बात यह है कि गांव में चल ...