रामपुर, अगस्त 26 -- शाहबाद, संवाददाता। शाहबाद के जयतोली गांव में चल रहे तीन दिवसीय जन्माष्टमी मेले का सोमवार को शानदार समापन हुआ। मेले में आयोजित दंगल में क्षेत्र के अलावा दूर-दराज से आए पहलवानों ने जमकर दांव-पेंच आजमाए। तीसरे रोज की पहली कुश्ती घोसीपुरा गांव के छोटू और गोमदपुर के राहुल के बीच खेली गई। लेकिन कोई कम साबित नहीं हुआ और यह कुश्ती बराबर से छूटी। कैथल के सुमित ने सहसपुर के रोहित रोहित को चित कर दिया। इसी तरह लगातार कुश्तियों होती गईं। सैफनी के अन्नू ने कैथल के शुभलेश को फाइनल पटखनी दी। चंदौसी के तारिक को किशनपुर के बाबू ने आठ मिनट की कुश्ती के बाद चित कर दिया। घोसीपुरा के फैजान और मडैयान वदे गांव के आदेश लोधी के बीच हुई कुश्ती बराबर से छूटी। महिला पहलवानों ने भी जौहर दिखाए। जीते हुए पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए धनराशि देकर ...