लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता डीजीपी राजीव कृष्ण ने जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए मातहतों को नसीहत दी है कि कोई भी पुलिसकर्मी जनता से इस पर्व के लिए चंदा नहीं लेगा। साथ ही कहीं भी मंच पर अशोभनीय नृत्य नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों के वेतन से इसके लिए कोई कटौती नहीं की जाएगी। डीजीपी ने अपील की है कि पुलिस विभाग इस त्योहार को शालीनता व हर्षोल्लास से मनाए। ऐसी ही परम्परा सालों से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ यह भी देखें कि कहीं भी जन्माष्टमी मनाने के नाम पर अशोभनीय आयोजन न हो। मंच से कोई अशोभनीय संवाद न किया जाए। इसके अलावा पुलिसकर्मी उन सभी स्थानों का ब्योरा जुटा ले जहां बड़े स्तर पर जन्माष्टमी का आयोजन किया जाता है। यह भी देखें कि सड़क किनारे होने वाले आयोजनों से यातायात में अवरोध न हो। स...