नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Aja ekadashi vrat kis din hai 2025: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानी जन्माष्टमी के बाद एकादशी के दिन अजा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल अजा एकादशी व्रत 19 अगस्त, मंगलवार को है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है, साथ ही व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में विष्णु धाम को जाता है। एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। जानें अजा एकादशी पर बनने वाले पूजन मुहूर्त व व्रत पारण का समय। यह भी पढ़ें- बुध का सिंह गोचर, 30 अगस्त से इन 3 राशियों को मिलेंगे अच्छे परिणाम अजा एकादशी पर बन रहे पूजन ये शुभ मुहूर्त: एकादशी तिथि 18 अगस्त को शाम 05 बजकर 22 मिनट पर प्रारंभ होगी और 19 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 32...