बदायूं, अगस्त 18 -- जन्माष्टमी पर डीजे बजाने को लेकर वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव जुलेहपुरा में शनिवार शाम विवाद ने बवाल का रूप ले लिया। शिव मंदिर पर सजावट और डीजे बज रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों ने विरोध कर डीजे बंद कराने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। पीड़िता ममता का आरोप है कि उसका बेटा सौरभ, कमल, गौरव और श्याम सुंदर मंदिर पर डीजे लगा रहे थे। तभी गांव के हरेंद्र, पुरुषोत्तम, रविंदर, अटल, भारत सहित एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और जमकर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी वजीरगंज में भर्ती कराया। थाना प्रभारी जिते...