हापुड़, अगस्त 17 -- हापुड़। जनपद के 62 घरों में जन्माष्टमी के दिन बच्चों की किलकारियां गूंजी। घरों में बेटी बेटों के जन्म से परिजनों की खुशी दोगुनी हो गई। परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। जिले में जन्माष्टमी का पर्व शनिवार दिनभर धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर उत्सव मनाया गया। वहीं, जिले के 52 घरों में बच्चों की किलकारियां गूंजने से जन्माष्टमी पर खुशी बढ़ गई। 62 घरों में नए मेहमान के रुप में बेटी एवं बेटों का जन्म हुआ। निजी एवं सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा बिलकुल स्वस्थ हैं। परिजनों ने बेटी बेटों के जन्म के बाद खुशी को अपने अपने तरीके से जाहिर किया। एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई। -सोशल मीडिया पर बच्चों के संग फोटो शेयर किए हापुड़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बच्चों के पैदा होने के...