अमरोहा, जुलाई 31 -- बालाजी भक्त मंडल अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर श्रीबालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा। कार्यकर्ताओं से पर्व की तैयारी में जुटने की अपील की। बुधवार को शहर के कंचन बाजार स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर बालाजी धाम में बालाजी भक्त मंडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बाहर के कलाकार भव्य झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। मंदिर में व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान शिवकुमार वर्मा, राकेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, प्रियंक शर्मा, विनोद अरोड़ा, भोलेशाह, रेनू अग्रवाल, ललिता वर्मा, नीति अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...