रामपुर, अगस्त 18 -- श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर क्षेत्र के गांव बिजारखाता स्थित सुखलाल मैमोरियल कांवेंट स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भाग लेकर अपनी कुशल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया और मन मोह लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या आंचल मौर्य ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। जिससे उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर शिखा वर्मा, खुशबू वर्मा, शिवा गुप्ता, सना, शाइस्ता, शिवानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...