प्रयागराज, अगस्त 16 -- जन्माष्टमी पर्व पर बदरी आवास योजना के 300 से अधिक घरों में पानी के लिए लोग परेशान रहे। आवास योजना के आसपास भी लगभग 200 घरों में पानी नहीं पहुंचा। आवास योजना स्थित नलकूप की मोटर खराब शुक्रवार शाम को खराब हुई। इसके चलते आवास योजना में स्वतंत्रता दिवस की शाम को भी पानी नहीं मिला। इससे आसपास के घरों में भी सप्लाई का प्रेशर लो हो गया। 200 से अधिक घरों के भूतल में पानी के लिए मोटर की मदद लेनी पड़ी। शाम को ही इसकी सूचना जलकल विभाग को दी गई, लेकिन मोटर नहीं बनाई जा सकी। जन्माष्टमी पर्व पर भी सुबह पानी नहीं मिलने पर आवास योजना के घरों के लोग परेशान रहे। कॉलोनीवासियों ने इसकी जानकारी पार्षद मीनू तिवारी को दी। पार्षद ने जलकल के प्रबंधक से पूछताछ की तब मोटर की मरम्मत के लिए टीम पहुंची। स्थिति ऐसी हो गई कि लोगों के घरों के टैंक ...