उन्नाव, अगस्त 17 -- हिलौली। हिलौली स्थित शीतला माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। जहा स्थानीय बच्चो ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा और लोगो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। शनिवार की रात हिलौली स्थित शीतला माता जी के मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के अंदर झांकी सजाई गई। और पूरे मंदिर में कई प्रकार की लाइटे लगाई है। वही यहाँ संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,जिसमें राधा तेरी चुनरी.. हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू... श्याम बंसी बजाते हो..भूमी सविता, दीप्ति, खुशी, सेजल, मनू, मुस्कान, परी, विनायक, गोलू, माही, कार्तिके, पार्थ,विश्वास सहित तमाम बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी लोगो का मन मोहा। इस दौरान श्यामू साहू,बिनीत सवि...