संभल, अगस्त 17 -- गांव वैनीपुर चक में स्थित श्रीवंश गोपाल कल्कि धाम तीर्थ पर इस बार जन्माष्टमी पर्व पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की आराधना में लीन रहे। भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए मंदिर परिसर में स्थापित श्री गोपालेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया और भगवान को झूला झुलाकर नंदोत्सव मनाया। धाम में पहुंचे श्रद्धालु 5200 वर्ष पुराने कदंब वृक्ष की परिक्रमा कर मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस वृक्ष की परिक्रमा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और वंशवृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। यही कारण है कि इस स्थान को "श्रीवंश गोपाल तीर्थ" कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह धाम 68 प्रमुख तीर्थों और 19 पवित्र कूपों में शामिल है। बताया जाता है कि द्वापर युग में जब भगवान श...