लातेहार, अगस्त 17 -- बरवाडीह, बेतला, प्रतिनिधि । जन्माष्टमी पर सभी भक्त भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हैं। श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तों ने मंदिरों को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया है। पूजा-पंडालों में डोल स्थापित की है। जहां पर वे रात में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे। इसबारे में श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर के पुजारी यशवंत पाठक,सरईडीह के श्यामनाथ पाठक, कुटमू के बिट्टू पाठक ने बताया कि मध्य रात्रि में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के बाद रविवार को (आज) भव्य जुलूस के साथ स्थानीय जलाशयों में डोल-विसर्जन किया जाएगा। मालूम हो कि सनातनी- परिवार हरेक वर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाते हैं। उधर बरवाडीह में श्री कृष्णजन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। पहाड़ी शिव मंदिर, बाजार स्थित पंच...