नई दिल्ली, अगस्त 13 -- जन्माष्टमी नजदीक है और लड्डू गोपाल के भक्त उनके जन्म की तैयारियों में व्यस्त हैं। तरह-तरह के भोग, पकवान बनाने से लेकर लड्डू गोपाल का शृंगार, सजावट, झांकी में समय बीत जाएगा। इसलिए पहले से तैयारियां जरूरी होती है। वैसे तो भगवान को भोग में धनिया की पंजीरी और चरणामृत बनेगा ही लेकिन कुछ अलग बनाना है तो कृष्ण-कन्हैया को मेवे से बने लड्डू का भोग लगाएं। परफेक्ट मेवे के लड्डू बनाने के लिए इस रेसिपी को नोट कर लें। जिसमे आटा या सूजी की जरूरत नहीं पड़ेगी।मेवे के लड्डू बनाने की सामग्री आधा कप बादाम आधा कप काजू आधा कप अखरोट सनफ्लावर सीड्स दो चम्मच पंपकिन सीड्स दो चम्मच दो चम्मच काली किशमिश एक कप नारियल का बुरादा दो कप गुड़ खसखस के दाने दो चम्मच एक चम्मच इलायची पाउडरमेवे के लड्डू बनाने की विधि -मेवे के लड्डू बनाने के लिए बहुत सारी...