नई दिल्ली, अगस्त 15 -- देशभर के साथ ही दिल्ली में शनिवार 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली के लक्ष्मी-नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में दर्शन के लिए जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस ने खास इंतजाम करते हुए एडवायजरी जारी की है। इस दौरान पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल, प्रवेश और निकास द्वार पर नियंत्रित संख्या और क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधों के साथ व्यापक व्यवस्थाओं की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि मुख्य मंदिर में आने वाले सभी दर्शनार्थियों को केवल मंदिर मार्ग से ही प्रवेश की अनुमति होगी, जहां काली बाड़ी मार्ग या पेशवा रोड से प्रवेश किया जा सकता है। इसके अलावा गीता भवन और वाटिका में प्रवेश केवल मंदिर के मुख्य द्वारों से ही होगा, समारोह के दौरान...